संजय कुमार, 3 दिसंबर।
स्पीकर ओम बिरला ने की समीक्षा: रेलवे परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा।
डेडलाइन तय: कोटा स्टेशन दिसंबर 2025 और डकनिया स्टेशन जून 2025 तक बनकर तैयार।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं: उन्नत प्लेटफॉर्म, आधुनिक सुविधाएं, और यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था।
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कोटा व डकनिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास सहित रेलवे से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राकेश चौधरी ने जानकारी दी कि कोटा स्टेशन का पुनर्विकास दिसंबर 2025 तक और डकनिया स्टेशन का कार्य जून 2025 तक पूरा होगा।
निर्देश और प्राथमिकताएं:
स्पीकर बिरला ने दोनों स्टेशनों के निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में दो मंजिला आश्रय गृह, महिलाओं और बच्चों के लिए फीडिंग सेंटर, और जलभराव रोकने के लिए सभी अंडरपास का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए।
आधुनिक सुविधाएं:
कोटा रेलवे स्टेशन पर 207.63 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट स्तर की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। स्टेशन का ऐतिहासिक स्वरूप बनाए रखते हुए इसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा। वहीं, डकनिया स्टेशन पर 111 करोड़ रुपये की लागत से नए प्लेटफॉर्म और यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
यात्री सुविधा और नई ट्रेनें:
महाकुंभ व अयोध्या यात्रा: प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें संचालित होंगी।
नई ट्रेन सेवाएं: कोटा-दिल्ली, कोटा-मुंबई के बीच अतिरिक्त ट्रेनें, और नई मेमो ट्रेन चलाने की योजना।
सोगरिया-दिल्ली ट्रेन का पुनः संचालन: स्पीकर बिरला के निर्देश पर जल्द ही सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू होगा।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राकेश चौधरी, डीआरएम कोटा, मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
नियमित मॉनिटरिंग होगी:
बैठक में तय हुआ कि दोनों स्टेशनों की प्रगति की नियमित समीक्षा उच्चस्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी।