प्रमुख संवाद
सड़कों की मरम्मत में देरी पर संवेदकों पर होगी कार्रवाई: संदीप शर्मा
कोटा, 3 दिसंबर। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने आज बालाकुंड क्षेत्र और महावीर नगर विस्तार योजना का दौरा करते हुए स्थानीय समस्याओं पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
खराब सड़कों की तुरंत मरम्मत के निर्देश
बालाकुंड क्षेत्र में विधायक ने कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए कई महीने पहले सड़कें खोदी गई थीं, लेकिन उनकी मरम्मत अब तक नहीं हुई। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इस पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत सड़कों की मरम्मत करवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, “विकास के कार्यों में जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। महीनों तक सड़कें खुदी रहना अस्वीकार्य है। लापरवाही करने वाले संवेदकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि नमामी गंगे योजना के तहत स्वीकृत सीवरेज पाइपलाइन प्रोजेक्ट की पूर्व सरकार ने उचित निगरानी नहीं की, जिसके कारण शहर में अव्यवस्था फैली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर सड़क मरम्मत का कार्य पूरा करें और घटिया काम करने वाले ठेकेदारों से जुर्माना वसूलें।
महावीर नगर पार्क में बदहाल व्यवस्थाओं पर नाराजगी
महावीर नगर विस्तार योजना में गणगौर पार्क का निरीक्षण करते हुए विधायक ने पार्क की खराब स्थिति पर अधिकारियों को फटकार लगाई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पार्क की चारदीवारी टूटी हुई है, ऑपन जिम खराब हो चुका है, बच्चों के झूले टूटे पड़े हैं, और लाइटें एवं बेंचें अनुपलब्ध हैं।
विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को पार्क के विकास कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “पार्क जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है। इसकी अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध
इस दौरे में पूर्व पार्षद विनोद नायक, दीनू बंजारा, अंजू शर्मा, भवानी राजौरा, अक्षय चौधरी सहित अन्य स्थानीय नेता और अधिकारी उपस्थित थे।