प्रमुख संवाद
जयपुर:3 दिसंबर।
2000 बैच के 3 IPS अधिकारी बनेंगे IG से ADG:
उमेशचंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को मिल सकता है प्रोफार्मा प्रमोशन।
लता मनोज कुमार का IG से ADG पद पर प्रमोशन संभव।
2007 बैच के 7 IPS अधिकारियों का DIG से IG प्रमोशन:
ममता राहुल, डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, राहुल बारहट, सत्येंद्र कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, इन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिल सकता है।
डॉ. रवि, कैलाशचंद्र बिश्नोई, रणधीर सिंह का DIG से IG प्रमोशन संभव।
2011 बैच के 11 IPS अधिकारियों का ASP से DIG प्रमोशन:
आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राममूर्ति जोशी, अरशद अली, और आलोक श्रीवास्तव जैसे नाम शामिल।
नए साल में राजस्थान पुलिस को मिल सकता है सशक्त नेतृत्व।