प्रमुख संवाद, 3 दिसंबर।
कोटा।अकलंक विद्यालय में आयोजित “रूट्स टू विंग्स” नामक दो दिवसीय बहुविषयक प्रदर्शनी ने रचनात्मकता, नवाचार, और सांस्कृतिक विविधता के अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण जैन (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा) और विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष पियूष जैन बज, सचिव अनिमेष जैन,कार्यकारिणी सदस्य और प्रधानाचार्या डॉ. नीता औदीच्य ने भगवान महावीर स्वामी एवं माँ वागेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस आयोजन में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, कला एवं शिल्प जैसे विषयों पर छात्रों द्वारा तैयार प्रभावशाली मॉडलों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नृत्य, संगीत, योग और कठपुतली शो जैसे प्रदर्शन भी खास आकर्षण रहे।
कार्यक्रम के दौरान नव निर्मित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया गया, जो छात्रों को तकनीकी शिक्षा में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
खाद्य और खेल स्टॉल्स ने इस प्रदर्शनी को एक उत्सवमय माहौल प्रदान किया, वहीं अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे और भी सफल बनाया।
यह आयोजन शिक्षा, संस्कार और नवाचार के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।