प्रमुख संवाद, 2 दिसंबर।
कोटा :राजस्थान युवक कांग्रेस 16 दिसंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इस आंदोलन को “नशा नहीं, रोजगार दो” नाम दिया गया है। इस संदर्भ में आज कोटा के जिला कांग्रेस कार्यालय, गुमानपुरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संभाग प्रभारी अशोक कुलड़िया, जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसमें जिला, विधानसभा, और ब्लॉक समन्वयकों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले दिनों में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी भी हाड़ौती क्षेत्र का दौरा करेंगे।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सरकार की वादाखिलाफी और बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभाव, और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
कोटा शहर से करीब 500 युवाओं को जयपुर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आंदोलन में प्रदेशभर के युवा एकत्र होकर सरकार से रोजगार देने की मांग करेंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे।