संजय कुमार, 02 दिसंबर।
कोटा: मध्यप्रदेश की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कोटा में एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया। टीम ने 911 किलो गांजा ले जा रहे दो तस्करों को फिल्मी अंदाज में घेरकर गिरफ्तार किया। घटना 29 नवंबर की रात से 30 नवंबर की सुबह के बीच हुई, जब नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन मनासा से भारी मात्रा में गांजा लेकर कोटा की तरफ आ रहा है।
टीम ने कोटा के हैंगिंग ब्रिज के पास नाकाबंदी कर दी। सुबह करीब 6 बजे तस्करों की गाड़ी रावतभाटा की ओर से आई, और जैसे ही तस्करों ने टीम को देखा, उन्होंने अपनी गाड़ी को रिवर्स करने की कोशिश की। पीछे एक कार भी थी, जिसे तस्करों ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद तस्करों ने गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ब्यूरो की गाड़ी उनके रास्ते में आ गई। दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर के बाद तस्करों ने एक और गाड़ी को टक्कर मारी, लेकिन तभी पिकअप का रेडिएटर फट गया और गाड़ी रुक गई।
ब्यूरो के जवानों ने तस्करों को पकड़ लिया। पिकअप में 911 किलो गांजा भरा हुआ था। तस्करों में से एक नागौर का और दूसरा बीकानेर का निवासी है। इनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि पिकअप चोरी की है और इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। ब्यूरो अब इन तस्करों के नेटवर्क और उनके इस रूट पर आने-जाने के रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
इस दौरान किसी के गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि टीम के ड्राइवर को पैर में हल्की चोटें आईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।