संजय कुमार
कोटा, 1 दिसंबर।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को रोटरी क्लब कोटा द्वारा आयोजित समारोह में 6 किडनी डायलिसिस मशीनों के उद्घाटन के दौरान कहा कि समाज के सक्षम लोग अपनी आय का एक भाग अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में लगाएं। उन्होंने समाज सेवा को जीवन का ध्येय बताते हुए इसे कभी न भूलने की बात कही। ये डायलिसिस मशीनें गोबरिया बावड़ी स्थित मानव सेवा समिति चिकित्सालय में स्थापित की जाएंगी।
समारोह में अतिथि एवं योगदानकर्ता:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी प्रांत 3056 के पूर्व प्रांतपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि रोटरी क्लब ने 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से यह परियोजना अंतर्राष्ट्रीय ग्रांट के माध्यम से पूरी की है।
मंच पर मंत्री नागर, निवर्तमान प्रांतपाल डॉ. कुणावत, मानव सेवा समिति के गोविंद राम मित्तल और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सदस्यों का सम्मान:
डायलिसिस प्रकल्प में योगदान देने वाले सदस्यों यतीश जैन, बलदेव मोंगा, प्रज्ञा मेहता, सुरेश कुमार अग्रवाल, दीपक गुप्ता, सुरेंद्र सोनी, और अन्य को दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
तकनीकी पहल और भविष्य की योजनाएं:
निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि ये डायलिसिस मशीनें आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं। आगे की योजना में थैलीसीमिक मरीजों के लिए उपयोगी इलेक्ट्रोफिरोसिस मशीन लगाने की है।
ऊर्जा मंत्री की अपील:
ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश को 2070 तक कार्बन उत्सर्जन मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में बिना सब्सिडी सोलर पावर प्लांट लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा और थर्मल पावर प्लांट्स की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार कार्यरत है। ऊर्जा क्षेत्र में नए निवेश से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
विकलांग सहायता शिविर की घोषणा:
अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा द्वारा 11-12 दिसंबर को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से निशुल्क विकलांग सहायता उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें दिव्यांगजन को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और हियरिंग एड जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन:
समारोह का संचालन मनोज सोनी ने किया, और कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने उपस्थित अतिथियों व रोटरी परिवार का आभार व्यक्त किया।