विश्व एड्स दिवस: 100 किलोमीटर साइकिल यात्रा के साथ जागरूकता की अनूठी पहल

प्रमुख संवाद

कोटा | 1 दिसंबर 2024
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कोटा में एक अद्वितीय और प्रेरणादायक प्रयास देखने को मिला। सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. निधि प्रजापति ने 100 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर एड्स जागरूकता का संदेश फैलाया। इस यात्रा का उद्देश्य शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

डॉ. निधि ने अपनी यात्रा की शुरुआत सुबह 6:30 बजे महालक्ष्मीपुरम, बारां रोड स्थित अपने निवास से की। उन्होंने कोटा से बूंदी जिले के धनेश्वर टोल प्लाजा तक का सफर तय किया और वहां से वापस कोटा लौट आईं। यह यात्रा नेशनल हाईवे-27, बोरखंडी तिराहा, धाकड़खेड़ी बाईपास, हैंगिंग ब्रिज, और गढ़िया महादेव जैसे स्थानों से होकर गुजरी। कुल 5 घंटे 10 मिनट में उन्होंने 100 किलोमीटर की दूरी तय की।

यात्रा के दौरान डॉ. निधि ने राहगीरों को लाल रिबन पहनाकर एड्स के प्रति जागरूक किया। यह पहल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से लोगों को जागरूक करने में सफल रही। उन्होंने बताया कि उनकी यह यात्रा विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भेजी जाएगी, क्योंकि एड्स जागरूकता दिवस पर इतनी लंबी साइकिल यात्रा आज तक किसी ने नहीं की है।

यात्रा के समापन पर वीमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्षा नीतू मेहता और यूनि कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौरव भटनागर ने डॉ. निधि को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके प्रयास की सराहना की।

यह पहल न केवल एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति सक्रिय होने की प्रेरणा भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!