सजेगी माता की चौकी, लखबीर सिंह लक्खा बहाएंगे भजन सरिता
प्रमुख संवाद
कोटा, 30 नवम्बर।
वैष्णो देवी ज्योति मंदिर दादाबाड़ी में मूर्ति के 42वें स्थापना दिवस पर 18 दिसम्बर को माता की चौकी सजाई जाएगी। आयोजक सनमीत सिंह बंटी ने बताया कि 18 दिसम्बर को रात्रि 7 बजे से भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के द्वारा भजनों की सरिता बहाई जाएगी। कार्यक्रम के पोस्टर का शनिवार को विधायक संदीप शर्मा ने विमोचन किया।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर मंदिर की विशेष सज्जा के साथ ही प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया जाएगा। माता का दरबार सजाने और माता की प्रतिमा का श्रृंगार करने के लिए दिल्ली से कलाकार बुलाए गए हैं। इस दौरान छोले, हलवे और लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। विमोचन में सनमीत सिंह, जसवीर सिंह, अजीत सिंह, मंजीत सिंह अरोरा, सतीश चावड़ा, मनोज पालीवाल, राजू नागर, सुनील शर्मा उपस्थित रहे।