शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा ने स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल को यूनिफॉर्म वितरित की

प्रमुख संवाद

कोटा, 30 नवम्बर।
शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा की ओर से शनिवार को आवासन मण्डल विद्यालय में स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी थे। अध्यक्षता शिक्षा सहकारी सभा के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि एनसीसी अधिकारी देवेंद्र गौतम थे।

संबोधित करते हुए राजवंशी ने कहा कि स्काउटिंग से बच्चों में नेतृत्व क्षमता और उत्तरदायित्व का विकास होता है। स्काउट बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहयोगी होता है। उन्होंने बच्चों से अच्छा नागरिक बनने के लिए बल दिया। प्रकाश जायसवाल ने कहा कि स्काउटिंग/गाइडिंग बच्चों में परोपकार की भावना उत्पन्न करती है। इसका लक्ष्य सेवा करना है। इसके माध्यम से व्यक्ति समाज में दीन दुखियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह स्काउटिंग और गाइडिंग को अपने जीवन में उतारें।

इस दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा, सरोजनी नायडू गाइड ओपन कंपनी, कब पैक एवं बुलबुल फ्लॉक समेत पांच ग्रुप को कुल 50 यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश जिंदल, सुमनलता गुप्ता, सौरभ मीना, पप्पूलाल वर्मा, मधु मोदी, अनिल ठाकुर, नीता शर्मा, सुनीता भाटी, गीता शर्मा, काजल मेहबूबानी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!