राज्य सरकार के शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता पाठ शामिल करने का प्रस्ताव


राजस्थान में होगा 1 मिनट गीता पाठ का वैश्विक आयोजन: मुख्यमंत्री ने दिया सहयोग का आश्वासन

कोटा, 26 नवंबर:
गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के नेतृत्व में जीओ गीता परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की। इस दौरान राज्य सरकार से शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता पाठ को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए इसे आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

जीओ गीता परिवार के प्रदेश संयोजक किशन पाठक ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने मुख्यमंत्री से आगामी गीता जयंती (11 दिसंबर) के अवसर पर 1 मिनट- एक साथ गीता पाठ के वैश्विक आह्वान में सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए पूर्ण सहयोग का वादा किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने गीता को वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा “गीता से हमें जीवन में प्रेरणा, समर्पण, भाईचारे और शांति का संदेश मिलता है। यह ग्रंथ आज भी हर व्यक्ति के जीवन को दिशा दे सकता है।”

स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी देश और विश्वभर में लगभग 5 करोड़ लोग इस विशेष आयोजन में भाग लेंगे। यह आह्वान शांति, सद्भाव और कर्तव्य परायणता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी ज्ञानानंद महाराज का शॉल और उपरना से सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने मुख्यमंत्री को गीता प्रेरणा पुस्तक और प्रसाद भेंट किया।

इस अवसर पर जीओ गीता परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, प्रदेश सहसंयोजक योगाचार्य मनीष, हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ. वीपी गुप्ता, दिनेश जोशी, और डीपी गुप्ता भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!