प्रमुख संवाद
कोटा, 24 मार्च। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन समिति के अध्यक्ष सांसद जगदम्बिका पाल को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक इरशाद अली ने कहा कि देश की जमीन देश और देशवासियों के काम आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही उपयोग नहीं हो रहा है और यह कुछ प्रभावशाली लोगों की कमाई का जरिया बन गई हैं। वक्फ संपत्तियों की 8.7 लाख प्रॉपर्टी का मूल्य लगभग 1.2 लाख करोड़ है, लेकिन इसका लाभ आम मुसलमानों और गरीबों तक नहीं पहुंच रहा।
इरशाद अली ने कहा कि वक्फ एक्ट में संशोधन से प्रशासनिक अधिकारियों को शक्तियां मिलेंगी, जिससे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सकेगी। उन्होंने वक्फ बोर्ड में सभी धर्मों के सदस्यों की भागीदारी का समर्थन किया और केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
ज्ञापन देने वालों में इरशाद अली, महफूज अली, सलीम खान, डॉ. अब्दुल मन्नान खान, और डॉ. फहीद अहमद शामिल थे।