प्रमुख संवाद
कोटा 24 नवम्बर। कोटा थर्मल में तैनात सुरक्षा बल के प्रभारी उप कमांडेंट श्री राकेश निखज सदैव अपना जीवन जनसेवा में बीताते आये हें अपनी डयूटी के साथ ही लोगों की सेवा करना उनके जीवन का परम लक्ष्य रहा है।
इसी क्रम में इनके निर्देश पर थर्मल कालोनी में स्थित परिवार कल्याण केन्द्र जिसकी स्थिति काफ़ी दयनीय थी उसका जीर्णोद्धार करवाया गया साथ ही दस विद्यार्थियों की क्षमता की बलिदानियों को समर्पित एक लायब्रेरी की स्थापना भी की गई।
कोटा थर्मल के मुख्य अभियन्ता के एल मीणा एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल इकाई कोटा थर्मल के प्रभारी उप कमांडेंट राकेश निखज द्वारा लायब्रेरी का उदघाटन किया गया।
उल्लेखनीय हे कि सीआईएसएफ के अधिकारी राकेश निखज ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिये सदैव प्रयासरत रहते हें इसमें यह एक और क़दम प्रेरणादायी है।
इस कार्य को सम्पन्न करवाने में सीआईएसएफ के आरक्षक टी आकिब जावेद आरक्षक दर्जी चिराग, आरक्षक संतोष नानजी नैतम एवं उप निरीक्षक अमरदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा परिवार कल्याण केन्द्र में सीआईएसएफ के बच्चों को एकांत में पढ़ने की व्यवस्था मिलेगी उसके साथ साथ मुफ़्त में नृत्य व अन्य कलाएँ सिखाई जायेंगी