प्रमुख संवाद
कोटा, 22 नवंबर।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड कोटा मंडल स्तरीय रेंजर एवं जिला स्तरीय गाइड का राज्य पुरस्कार अभिशंसा शिविर मंडल प्रशिक्षण केंद्र आलनिया में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल थे। अभिशंसा शिविर में 210 रेंजर्स एवं गाइड्स ने भाग लिया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रकाश जायसवाल ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। आपातकाल के दौरान सीमित संसाधनों में भी जीवन यापन की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है।
मंडल स्तरीय शिविर की संचालक प्रीति कुमारी थी। गाइड की शिविर संचालक सावित्री शर्मा थी। कार्यक्रम का संचालन सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने किया। इस अवसर पर हिमांशी कोरपाल, लक्ष्मी कुमारी, राधिका मेवाड़ा, अनुराधा गहलोत एवं प्रिया गोचर आदि मौजूद रहे।