संजय कुमार
कोटा, 22 नवंबर: समरावता गांव में पुलिस व प्रशासनिक अत्याचार और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर आज सर्व समाज ने एकजुट होकर विशाल रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम से हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सर्व समाज के लोग स्टेडियम पर एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण पदयात्रा के रूप में कलेक्टर सर्कल की ओर रवाना हुए। रैली के दौरान “नरेश मीणा को रिहा करो” और “न्याय चाहिए” जैसे नारे गूंजते रहे। रैली पूर्ण शालीनता और अनुशासन के साथ संपन्न हुई।
कलेक्टर सर्कल पहुंचने के बाद महिलाओं ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। महिला प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नरेश मीणा की तुरंत रिहाई, पीड़ितों को मुआवजा, और पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर न्यायिक जांच की मांग की गई।
इस रैली में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रमुख उपस्थितियों में शामिल थे- अशोक मीणा, रामस्वरूप मीणा, पार्षद धनराज गुर्जर चेची और सोनू भील, ईश्वर सिंह, अब्दुल हमीद, दुलीचंद बोरदा के साथ कई संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्व समाज से हजारों की संख्या में लोगों ने इस रैली में भाग लिया और इसे सफल बनाया।
इस मौके पर पवन मीणा, उपमहापौर नगर निगम कोटा दक्षिण, ने कहा, “यह रैली केवल नरेश मीणा की रिहाई की मांग नहीं, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है। यह लड़ाई उन सभी के लिए है जो अन्याय का शिकार हुए हैं। हम सर्व समाज की एकता का सम्मान करते हैं और यह साबित करते हैं कि कोई भी ताकत हमारी आवाज को दबा नहीं सकती।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर पीड़ित को न्याय मिले, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हुए नुकसान की भरपाई हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते।”