संजय कुमार
कोटा, 21 नवंबर। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के थर्मल प्लांटों में लागू की जा रही संयुक्त उद्यम प्रणाली (ज्वाइंट वेंचर) के विरोध में आज कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवारों सहित जागरूकता कैंडल मार्च निकाला। यह आयोजन राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया।
थर्मल आवासीय कॉलोनी में आयोजित इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिवारों ने हाथों में कैंडल और विरोध में लिखे नारों वाली तख्तियां लेकर सरकार और संयुक्त उद्यम प्रणाली के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से संयुक्त उद्यम प्रणाली को तुरंत निरस्त करने की मांग की।
संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि शुक्रवार को संयुक्त उद्यम प्रणाली (जेवी) के तहत किए गए एमओयू की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।