संजय कुमार
कोटा, 19 नवम्बर। जिले के मंडाना क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों ने समरावता गांव में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने बर्बरता से कार्रवाई की और नरेश मीना को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है।
मडाना में सर्व समाज के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। रैली निकालकर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में उप प्रधान अशोक मीना, उप महापौर पवन मीणा, किसान नेता भगवती प्रसाद मीणा और अन्य समाजसेवियों ने भाग लिया।
ज्ञापन में नरेश मीना की रिहाई, सभी झूठे मुकदमों की वापसी, आगजनी और तोड़फोड़ से हुए नुकसान का मुआवजा और एसडीएम अमित चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया था। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।