प्रमुख संवाद
कोटा, 19 नवम्बर । कोटा थर्मल अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए धारियाबाद, प्रतापगढ़ से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक थावरचंद मीणा से थर्मल इरेक्टर हॉस्टल में वार्ता की।
संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि उत्पादन निगम का ज्वाइंट वेंचर करने के विरोध में विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है तथा उन के समक्ष ज्वाइंट वेंचर के विरोध में राजस्थान के सभी प्लांटों में लगभग एक महीने से आंदोलन चलने के पश्चात भी विपक्ष के मुखर नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। इस पर आधा घंटे चर्चा के बाद विधायक महोदय ने आश्वस्त किया कि वे विधानसभा में ज्वाइंट वेंचर के विरोध में संघर्ष समिति की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और इस बाबत जेवी से आम जनता को भविष्य में हो रहे नुकसान को लेकर सरकार को पत्र भी लिखेंगे।