प्रमुख संवाद
कोटा, 18 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरटीयू कोटा के छात्रो के दो गुटो मे आपसी रंजिश मे हुये झगडे मे हत्या के प्रयास मे दर्ज हुये प्रकरण मे फरार 2 आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 29.09.2024 को फरियादी राहुल बोचल्या निवासी किशनगढ रेनवाल जिला जयपुर हाल छात्र आरटीयू कोटा ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की आज शाम को हाडी रानी सर्किल पर स्थित चाय की दुकान पर मै और मेरा दोस्त मनोज सुतलिया चाय पीने गये थे जहा पर हमारे कॉलेज के छात्र 1. हर्ष, 2. दीपेश जागिड 3. निकेत शारदा 4. लक्ष्य स्वामी 5. रोहित कुमार 6. सौरभ जांगिड पहले से ही मौजूद थे जिनसे हमारी आपसी बातचीत मे बहस होने लगी इसके बाद उक्त छात्रो मे से हर्ष व निकेत शारदा ने लकडी से मेरे दोस्त व मुझ पर जान से मारने की नियत से सिर पर वार किया जिससे मेरे दोस्त के सिर में गंभीर चोट आई। इस प्रकार की उक्त रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास करने के अपराध की सुसगंत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान रोहित कुमार उपनिरीक्षक थाना आकेपुरम जिला कोटा शहर द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर विभिन्न जगहो पर फरार आरोपियो की तलाश पतारसी हेतू दबिश देकर कल दिनांक 17.11.2024 को दो मुलजिमान निकेत सारडा 2. हर्ष को गिरफतार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से न्यायालय के आदेशानूसार मुलजिमानो को दिनांक 30.11.2024 तक न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रिय कारागृह कोटा भिजवाया गया । अन्य मुलजिमानो की तलाश पतारसी एवं प्रकरण का अनुसंधान जारी है ।