अवैध रूप से शराब बेचते एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रमुख संवाद, 17 नवंबर।

कोटा – जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन से बताया कि कोटा शहर में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के क्रम में दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में एंव राजेश कुमार टेलर वृत्ताधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना नान्ता नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दिनांक 16.11.2024 को गिरधरपुरा रोङ सरकारी फार्म के पास अभियुक्त शंकर को अवैध रूप से शराब बेचते हुए शराब के 53 पव्वे एंव शराब बिक्री रकम 2430/- रूपये सहित गिरफ्तार किया है।

घटना क्रम – दिनांक 16.11.2024 को श्री नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नान्ता के नेतृत्व में श्री घीसा सिंह स.उ.नि. मय जाप्ता के अवैध शराब बिक्री की सूचना पर गिरधरपुरा रोङ सरकारी फार्म के पास पहुंचे। जहां पर सरकारी फार्म की दीवार के पास बनी टपरी के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया, जो पुलिस को बावर्दी देखकर उठकर जाने लगा, जिसको डिटेन कर उसके पास मिले गत्ते के कार्टून की नियमानुसार तलाशी ली तो कार्टून के अन्दर निम्बू देशी सादा मदिरा के 30 पव्वे, Globus Green के 11 पव्वे, White Lace Vodka के 12 पव्वे तथा पहनी हुई पेंट की दांयी जेब में शराब बिक्री रकम 2430/- रूपये मिले। जिस पर अभियुक्त शंकर को मोके पर धारा 19/54, 20/54 एक्साईज एक्ट में गिरफ्तार कर अवैध शराब एंव बिक्री रकम को जप्त किया गया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस थाना नान्ता में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त – शंकर पुत्र श्री सुरेश सिंह जाति नट उम्र 49 साल निवासी बंगाली हरिजन बस्ती घोडे वाले बाबा चौराहा थाना जवाहर नगर जिला कोटा शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!