प्रमुख संवाद
कोटा /दिगोद, 16 नवंबर। दिगोद उपखंड कार्यालय पर ग्राम समरावता देवली उनियारा टोंक में प्रशाशनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों द्वारा घटित की गई के घटना के सम्बन्ध में व नरेश मीणा कि रिहाई को लेकर दिगोद थानाधिकारी रणजीत सिंह को हाड़ौती आदीवासी मीणा समाज के उपाध्यक्ष राजकुमार कोटसुवां व सर्व समाज की ओर से काग्रेंस देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
जिसमें अपनी प्रमुख मांगे दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही, निर्दोष लोगों को तत्काल रिहा व नरेश मीणा के खिलाफ अनावश्यक मुकदमें न लगाने, गाँव में प्रशासन द्वारा जो नुकसान किया गया उसका मुआवजा दिलाऐ जाने कि प्रमुख मांगे रखीं प्रर्दशनकारियों मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दोरान आदीवासी मीणा समाज के संरक्षक रामकुमार मीणा मंत्री नन्दलाल मीणा , नेमीचंद मीणा ,अनिरुद्ध मीणा सरपंच कपिल मीणा ,महावीर मीणा जगदीश मीणा विष्णु मीणा सोनू मीणा , पवन कल्याण पुरा ,मनीष व महेश सूरज मीणा नलावता नन्जी गुर्जर , युवराज विनोद मेघालय ,बंटी यादव ऐडवोकेट जितू गुर्जर ऐडवोकेट ,आबिद मोहित गुर्जर नवल विजय मेघालय ,निरंजन मेघालय लवेश मीणा भरत मीणा ,दीपक मीणा मुकेश रामावतार भगवानपुरा दीपक डगारिया मोनू पवन , सोनू, अमित जांगीरपुरा ,दीपू गुमानपुरा हेमराज ,सुनिल, राकेश ,जीतू कोटसुवां आदी युवा मौजूद रहे।