झालावाड़ के डग कस्बे में युवक की हत्या से उपजा तनाव, आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित

Written by : Sanjay kumar



दिनांक: 25 अप्रैल 2025
स्थान: जिला झालावाड़, राजस्थान

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25,000 के इनाम की घोषणा की है, वहीं एक अन्य आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए डग, भवानी मंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं तथा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

घटना का विवरण:

पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 24.04.2025 को समय लगभग 5:15 बजे शाम को कस्बा डग में एक शादी समारोह के दौरान यह घटना घटित हुई। लसुड़िया गांव का निवासी शंभू सिंह पुत्र शंकर सिंह अपने साथी दीपक मेहर निवासी गंगधार के साथ रिश्तेदार प्रकाश मेहर की शादी में वीडियोग्राफी कर रहा था। इसी दौरान एक नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 17 CB 7107) में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने शंभू सिंह पर पिस्टल से फायरिंग की। हमले में शंभू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई किशन सिंह सौधिया निवासी लसुड़िया की शिकायत पर थाना डग में प्रकरण संख्या 112/2025, धारा 106 (1), 3 (5), बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच व कार्रवाई:

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
मुख्य आरोपी के रूप में सोहेल खान पुत्र नियामत, जाति मुसलमान, उम्र 27 वर्ष, निवासी पठारी मोहल्ला डग तथा सह-आरोपी रेहान पुत्र अब्दुल करीम, उम्र 18 वर्ष, निवासी पेट्रोल पंप के पीछे, डग को नामजद किया गया है।
रेहान को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सोहेल खान की गिरफ्तारी हेतु ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है
एसपी रिचा तोमर ने बताया कि सोहेल खान आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

स्थिति नियंत्रण में:

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। कुछ उपद्रवियों द्वारा आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं भी की गईं, जिससे बाजार बंद हो गए और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी ऋचा तोमर स्वयं मौके पर पहुंचीं और अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
प्रशासन ने देर रात से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है।

पुलिस प्रशासन आमजन से सहयोग की अपील करता है तथा यह आश्वस्त करता है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!